Hello engineers I am Vaibhav you are reading the post of electrical Zindagi it's a part of Shri Raadhe studies
दोस्तों क्या आप भी इलेक्ट्रिकल बैकग्राउंड से हैं तो दोस्तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाली है आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे पावर फैक्टर के पावर ट्रैंगल के बारे में हालांकि इससे पहले की पोस्ट में मैंने आपको पावर फैक्टर का बेसिक इंट्रोडक्शन दिया हुआ है आशा करूंगा कि आपने वह पोस्ट पढ़ी होगी लेकिन अभी भी आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो नीचे मैं आपको लिंक दे रहा हूं उस पर आप क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
दोस्तों पावर फैक्टर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए एक ऐसा टॉपिक है जैसे शरीर के लिए आत्मा तो अगर आपने मेरी पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी हुई है तो बिल्कुल उसे पढ़ लीजिएगा उसे पढ़े बगैर आपको आज की यह पोस्ट कुछ ज्यादा समझ में नहीं आने वाली
यहां पर मैं आपको पिछली पोस्ट के कुछ इंपॉर्टेंट टर्म फिर से रिवाइज करा देता हूं।
Power Factor Definition
पावर फैक्टर डेफिनेशन
"इलेक्ट्रिकल सिस्टम में वोल्टेज और करंट के बीच का एंगल पावर फैक्टर कहलाता है इसे Cos¢ से दिखाया जाता है।"
"The cosine of angle between voltage and current in an a.c. circuit is known as Power Factor"
P=VICOS¢
- पावर फैक्टर में वोल्टेज के कंपेरटिवली करंट लीडिंग पावर फैक्टर का नहीं होता है
- पावर फैक्टर की कहानी सिर्फ एसी सप्लाई में ही होती है डीसी सप्लाई में नहीं
- रिजिस्टिव लोड में करंट और वोल्टेज की वेब फॉर्म में जीरो डिग्री का डिस्प्लेसमेंट होता है वही इंडक्टिव लोड में करंट और वोल्टेज की वेबफॉर्म में 90 डिग्री का डिस्प्लेसमेंट होता है और कैपेसिटी लोड में भी करंट और वोल्टेज की वेब फॉर्म में 90 डिग्री का डिस्प्लेसमेंट होता है
- रजेस्टिव लोड में करंट और वोल्टेज वेबफॉर्म सेम डायरेक्शन में होती है
- कैपेसिटी लोड में करंट वोल्टेज को 90 डिग्री से लीड करता है
- इंडक्टिव लोड में करंट वोल्टेज से 90 डिग्री लेग करता है
- जब हमारा इलेक्ट्रिकल सिस्टम इंडक्टिव नेचर का होगा और उसमें अल्टरनेटिंग करंट प्रवाहित हो रही होगी तभी पावर फैक्टर की बात की जाएगी
- इलेक्ट्रिकल सिस्टम के इंडक्टिव नेचर होने पर करंट और वोल्टेज की वेबफॉर्म में 90 डिग्री का डिस्प्लेसमेंट होता है यह 90 डिग्री करंट और वोल्टेज के बीच का एंगल ¢ कहलाता है और अगर इस मान को Cos के साथ में रख दिया जाए तो प्राप्त मान पावर फैक्टर कहलाता है।
तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं पावर फैक्टर में पावर ट्रायंगल के बारे में।
What is Power Tangle?पावर ट्रंगल क्या होता है?
इलेक्ट्रिसिटी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन मैं पावर के स्टेटस को दिखाता है।
जैसा कि आपको पता है दोस्तों पावर फैक्टर की कहानी अल्टरनेटिंग करंट में देखने को मिलती है और साथ ही में अगर लोड हमारा इंडक्टिव नेचर का है तभी पावर फैक्टर देखने को मिलता है अगर हमारा लोड कैपेसिटिव नेचर का होता है तो ऐसी कंडीशन में पावर फैक्टर के ऊपर चर्चा नहीं की जाती है।
अब पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था की इंडक्टिव नेचर के लोड के होने से किस तरह से करंट वोल्टेज से लेग करती है।
ऊपर दिखाए गए चित्र में वोल्टेज और करंट के वेक्टर डायग्राम को दिखाया गया है यह वेक्टर डायग्राम इंडक्टिव लोड का है।
दोस्तो आप ने गणित में सीखा होगा कि अगर कोई रेखा तिरछी है तो उसके दो मान होते है
यहां पर माना कोई रेखा X है तो उसके दो मान X Cos ¢ and X Sin ¢ होंगे
ऊपर वाले चित्र में OB का मान I है इसलिए इसके दो मान होंगे I Cos ¢ or I Sin ¢
अब तीनों मान में V से गुणा करने पर।
यही पावर ट्रैंगल कहलाता है।
जहां
OA = VI COS¢ Active Power
AB = VI SIN ¢ Reactive Power
OB = VI Apparent Power
अब आपके मन में प्रश्न उठेगा की एक्टिव पावर रिएक्टिव पावर और अपरेंट पावर क्या होती है।
What is Active Power, Reactive Power and Apparent Power? एक्टिव पावर, रिएक्टिव पावर और अपरेंट पावर क्या होती है?
अपरेंट पावर (Apparent Power) - Source से भेजी गई पावर इसे KVA में व्यक्त करते हैं। यही कारण है कि पावर सिस्टम में पावर ट्रांसफॉर्मर की रेटिंग के लिए में होती है फिलहाल इस पर फिर कभी बात करेंगे
एक्टिव पावर (Active Power) - लोड को रिसीव पावर एक्टिव पावर कहलाती है इसे KW मैं व्यक्त करते हैं।
रिएक्टिव पावर (Reactive power) - सोर्स वालों लोड के बीच कुछ पावर उपयोग नहीं हो पाती है जिसे हम पावर का वेस्टेज कहते हैं यही पावर रिएक्टिव पावर कहलाती है इसे KVAR में व्यक्त करते हैं।
अगर आपने मेरी पिछली पोस्ट पढ़ी हुई है तो आपको याद होगा कि पिछली पोस्ट में मैंने सबसे पहला वाक्य पावर फैक्टर के लिए क्या बोला था मैंने बोला था कि पावर फैक्ट का सामान्य मतलब ऐसी पावर से है जो पावर सिस्टम में वेस्ट हो गई अर्थात पावर फैक्टर का मतलब रिएक्टिव पावर से होता है अब अगर मैं रिएक्टिव पावर के सामने का एंगल फाई ¢ का मान निकालूं तो।
Cos ¢ = OA/OB
Cos ¢ = Active power/ Apparent Power
Cos ¢ = KW/KVA
यहां से मैं कह सकता हूं कि
The ratio of active power and apparent power is called Power Factor.
एक्टिव पावर और अपेरेंट पावर के अनुपात को पावर फैक्टर कहते हैं।
आशा करूंगा कि अब आपको पावर फैक्टर में पावर ट्रायंगल का महत्व समझ में आ गया होगा।
Electrical zindagi contact info...
If you have any quarry about Electrical and any other type you can ask me on my social media accounts.
Electrical zindagi social media accounts...
Instagram| Facebook
Whatsapp Group | Telegram Group
Important Link | |
---|---|
पावर फैक्टर से होने वाले लॉसेस ? | Click Here |
पावर फैक्टर को कैसे सही किया जा सकता है? | Click Here |
पावर फैक्टर का इंट्रोडक्शन | Click Here |
पावर फैक्टर खराब (कम) होने के कारण क्या होते है? | Click Here |
Subscribe us on Youtube for regular updates | Click Here |
Join Us | Whatsapp Group | Telegram Group |