UP Scholarship Status : आ गया UP स्कालरशिप का नया स्टेटस , सभी के फॉर्म District Scholarship Committee से वेरीफाई
Last Updated On February 11, 2022
UP Scholarship छात्रों लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है , यदि आपने स्कालरशिप का फॉर्म भरा है , और अभी तक आपकी स्कालरशिप नहीं आई है तो, आप अपना नया स्टेटस जरुर चेक कर ले , जो की अभी UP Scholarship Status जारी हुआ है |
UP Scholarship New Status 2022
आप सभी को पता है UP स्कालरशिप का Status 8 फरवरी 2022 को जारी हुआ था , जिसमे बहुत से छात्रो का स्टेटस में , उनका फॉर्म स्कालरशिप कमेटी से वेरीफाई नहीं हुआ था और उनके स्टेटस में बहुत सारी गलतियाँ थी ,लेकिन इस नए स्टेटस में सभी चीजो का सुधार हो गया है, साथ की साथ उनका फॉर्म स्कालरशिप विभाग से भी वेरीफाई हो गया है |
अब सभी छात्रो की स्कालरशिप 14 फरवरी 2022 तक आ जाएगी , आप सभी लोग अपने स्कालरशिप का स्टेटस जरुर चेक करें |क्योकि इस बार सभी स्टूडेंट्स की स्कालरशिप आएगी |
नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना स्कालरशिप का स्टेटस चेक कर सकते है |
How to Check UP Scholarship Status 2021-22
दोस्तों स्कॉलरशिप के वितरण को पुनः से सुचारु रुप से चालू कर दिया गया है पिछले कई दिनों से यह देखने को मिल रहा है की किन्ही छात्रों की स्कॉलरशिप आ रही है परंतु आज नोटिस जारी करके यह बताया गया है कि स्कॉलरशिप का पुनः वितरण सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है जिसका प्रूफ हम आपको नीचे देने वाले हैं।
दोस्तों स्कॉलरशिप का पुनः वितरण चालू कर दिया गया है परंतु अभी भी कि नहीं छात्रों की स्कॉलरशिप नहीं आई है तो ऐसी अवस्था में आपको जरूरत है कि आप अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस की जांच करें वह यह सुनिश्चित करें कि कोई गड़बड़ी के कारण आपकी स्कॉलरशिप बाधित तो नहीं कर दी गई है यहां नीचे हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस को जांच सकते हैं।
स्कॉलरशिप के स्टेटस को जांचने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक को अपनी कक्षा के अनुसार चुनना होगा।
Important Link | |
---|---|
Join Us | Whatsapp group Telegram group |
Check Scholarship Status with Registration Number(For All) | Click here |
Status Check Now (Pre Matric) (Status Available Now) | Fresh Renewal |
Check Status (Post Matric Intermediate) (Status Available Now) | Fresh Renewal |
Check Status (Post Matric Other Than Intermediate) (Status Available Now) | Fresh Renewal |
Status Check Now (Post Matric Other State) | Fresh Renewal |
Official Website | Click here |
Koi Doubt hai🙄🙄🤔🤔 Hamse Pucho
अपनी कक्षा के अनुसार लिंक को चुनने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पोर्टल खुल कर आएगा।
अब इस पोर्टल में आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या और डेट ऑफ बर्थ व पासवर्ड भरके कैप्चा को फिल करना है कैप्चा को फील करने के बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यदि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।
ससबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा पेज शो होगा जिस पर कोने पर देखने पर आपको आवेदन की स्थिति जांचें लिखा हुआ दिखाई देगा।
###
अभी आवेदन की स्थिति जांचें पर क्लिक करें।
आवेदन की स्थिति जांचें पर क्लिक करने के बाद आपके स्टेटस की स्थिति आपके सामने आ जाएगी।
दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताया है कि आप अपने स्कॉलरशिप स्टेटस को किस प्रकार से चेक कर सकते हैं यदि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई है तो आप निश्चित तौर पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे आपके दोस्त भी अपने स्कॉलरशिप की स्टेटस को चेक कर सके।
दोस्तों हमारा व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना ना भूलें धन्यवाद।