UP Scholarship 2021-22 इन गलतियों की वजह से नहीं आयेगी आपकी स्कॉलरशिप।

अब YouTube video के माध्यम से समझें सभी बिंदु




दोस्तों हाल ही में प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि स्टूडेंट्स की द्वितीय चरण की स्कॉलरशिप आना शुरू हो गई है।






इसके लिए सभी स्टूडेंट्स बधाई के पात्र हैं।
परंतु यहां पर कुछ ऐसे भी स्टूडेंट हैं जिनकी ना तो प्रथम चरण में स्कॉलरशिप आई थी और ना ही अभी तक द्वितीय चरण में स्कॉलरशिप आई है आज के इस पोस्ट के अनुसार हम यहां पता करने का प्रयास करेंगे कि वह कौन कौन से कारण संभव हैं जिनके कारण आपकी स्कालरशिप रोकी जा सकती है तो चलिए शुरू करते हैं आज की जानकारी प्राप्त करना।


दोस्तों आज की जानकारी बताने से पहले आपको मैं यह बता दूं की स्कॉलरशिप आने का क्रम क्या होता है।

दोस्तों स्कॉलरशिप सबसे पहले नौवीं व दसवीं के छात्रों की आती है उसके बाद 11वीं व 12वीं फिर उसके बाद बीए बीएससी बीकॉम इत्यादि पाठ क्रम वाले लोगों की आती है।

यदि हम बात करें कास्ट के अनुसार स्कॉलरशिप आने का तो मैं आपको यह बता दूं कि सभी कास्ट के अलग-अलग आयोग निर्धारित किए गए हैं जनरल को छोड़कर

जहां पर एससी एसटी के लिए एससी आयोग व ओबीसी के लिए ओबीसी आयोग की स्थापना की गई है जो छात्र जिस भी कास्ट के अंतर्गत आते हैं उनके स्कॉलरशिप और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन उनके आयोग के माध्यम से किया जाता है।

यहां इतनी जानकारी से हमें यह समझ में आया कि स्कॉलरशिप आने का क्रम कक्षा वार होता है और साथ ही में कक्षाओं में आयोग के अनुसार भी स्कॉलरशिप आती है मतलब यदि कोई छात्र नवी कक्षा का है तो उसमें आयोग के ऊपर यह डिपेंड होता है कि उसकी स्कॉलरशिप जल्दी आएगी या बाद में।

जैसा कि दोस्तों आपने इस साल देखा होगा कि ओबीसी की स्कॉलरशिप एससी एसटी के छात्रों से पहले आई है तो हम यह निर्णय निकाल सकते हैं कि स्कॉलरशिप कक्षा वार वह साथ में आयोग के ऊपर भी डिपेंड करती है।

हमने यह जान लिया कि स्कॉलरशिप आने का क्रम क्या होता है चलिए अभी यह जानते हैं कि वह कौन कौन से कारण हैं जिनसे हमारी स्कॉलरशिप बाधित की जा सकती है।

Joinus : Whatsapp group | Telegram group


दोस्तों यूं तो देखा जाए तो बहुत से ऐसे कारण हो सकते हैं जिस वजह से हमारी स्कॉलरशिप बातचीत की जा सकती है परंतु यहां पर मैं आपको कुछ मेजर पॉइंट बताऊंगा जिनके माध्यम से आप यह चेक कर सकते हैं कि आप की स्कॉलरशिप आएगी या नहीं।

1 बैंक डिटेल गलत देना।

दोस्तों अक्सर यह देखा जाता है कि स्टूडेंट जल्दबाजी में स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते समय अपनी बैंक डिटेल गलत दे देते हैं जिनका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है बैंक डिटेल गलत देने से मेरा तात्पर्य है कि वह बैंक अकाउंट नंबर में किसी अंक को आगे पीछे कर देते हैं या फिर आईएफएससी कोड गलत भर देते हैं या फिर ब्रांच का नाम गलत भर देते हैं

दोस्तों बता दूंगा आपको की स्कॉलरशिप को ऑनलाइन वह ऑफलाइन जमा करने के बावजूद भी आपकी इस गलती के कारण आपकी स्कॉलरशिप बाधित की जा सकती है क्योंकि पूरे प्रोसेस में यह कभी भी सुनिश्चित नहीं किया जाता है कि आपने बैंक डिटेल सही दी है या गलत दी है यह सुनिश्चित तभी होता है जब आप की स्कॉलरशिप आपके खाते में ट्रांसफर की जाती है।

मतलब आप यहां से यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि स्कॉलरशिप के फॉर्म को भरने से लेकर के पूरे वेरीफिकेशन तक कि यदि आपकी बैंक अकाउंट डिटेल गलत है तो आप उसे स्वयं ही समझ सकते हैं अन्यथा वह किसी भी प्रोसेस के माध्यम से वेरीफाई या फिर पकड़ी नहीं जा सकती है।


2 डाक्यूमेंट्स गलत लगाना या एक्सपायर डॉक्यूमेंट लगाना।

दोस्तों अक्सर यह देखा जाता है कि इस स्कॉलरशिप भरते समय स्टूडेंट जल्दबाजी में या तो गलत डॉक्यूमेंट लगा देते हैं या तो एक्सपायर डॉक्यूमेंट लगा देते हैं एक्सपायर डॉक्यूमेंट से मेरा ताल्लुक यह है कि वह डॉक्यूमेंट आने वाले 1 माह या फिर 2 से 3 माह के अंदर एक्सपायर हो जाएगा। 
दोस्तों यदि आप स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट लगा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि वह डॉक्यूमेंट आने वाले 6 माह तक एक्सपायर ना हो।

दोस्तों यहां पर दो सिनेरियो हैं जिनके अनुसार आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप की स्कॉलरशिप आएगी या नहीं आएगी यदि आपका फॉर्म नया भरा गया है तो यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका लगाया हुआ डॉक्यूमेंट आने वाले 6 माह के अंदर एक्सपायर ना हो रहा हो और यदि आप का फॉर्म रिन्यूअल है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वह सरकारी विभाग द्वारा ऑटोमेटिक अपडेट हो जाता है आपको अपडेट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

3 बैंक अकाउंट का एक्टिव ना होना।

दोस्तों कई बार यह देखा गया है की कई छात्र अपने बैंक अकाउंट जो कि उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए लगाया हुआ है उसमें लेन-देन नहीं करते हैं लंबे समय अंतराल से जिस कारण उनके बैंक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाता है आरबीआई के द्वारा ऐसी परिस्थिति में यह सुनिश्चित कर लें कि आपने पिछले मैंने या फिर उससे पहले के महीने में बैंक से छोटा या बड़ा ट्रांजैक्शन किया हुआ होना चाहिए।

4 गलत खाता दे देना।

दोस्तों आमतौर पर यह देखा जाता है कि स्टूडेंट की नासमझी की वजह से भी उसकी स्कॉलरशिप बाधित हो सकती है दोस्तों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो अपना खाता ना देकर अपने गर्डिएन का खाता दे देते हैं जिस कारण उनकी स्कॉलरशिप बाधित कर दी जाती है।

समाधान _ यदि आपने भी किसी दूसरे व्यक्ति का खाता दे दिया है तो अगली बार स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते समय यह सुनिश्चित करें कि आपको अपना ही खाता संख्या देनी है।


5 स्टूडेंट का समय पर अपडेट ना होना।

दोस्तों कई बार यह देखने को मिलता है कि स्टूडेंट समय पर अपडेट नहीं हो पाता है और कई गलतियां कर बैठता है जब आप स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते हैं उसके बाद से स्कॉलरशिप आने तक की कई ऐसी छोटी बड़ी सूचनाएं होती हैं जो कि कॉलेज वालों के माध्यम से या सरकारी विभाग के माध्यम से दी जाती हैं जिसमें रिजेक्ट लिस्ट या कई ऐसी सूचनाएं होती हैं

यदि स्टूडेंट समय पर अपडेट नहीं होता है और किसी कारणवश जारी की गई सूचना में उसका नाम होता है तो वह स्कॉलरशिप के लाभ से वंचित रह सकता है

इसके लिए यह आवश्यक है कि स्टूडेंट समय पर अपडेट रहे।

6 फॉर्म का रिजेक्ट किया जाना।

दोस्तों बखूबी हम जानते हैं कि स्कॉलरशिप के फॉर्म को भरते समय हम कई प्रकार की सावधानियां बरतने हैं परंतु कुछ ऐसे छोटे बड़े कारण बन जाते हैं जिनके चलते हमारा स्कॉलरशिप का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है
इसके लिए आपको बता दूं कि बस 2021-22 के लिए रिजेक्ट लिस्ट जारी की गई है यदि अभी तक आपने अपना नाम रिजेक्ट लिस्ट में नहीं देखा है तो वहां देख कर सुनिश्चित कर लें रिजेक्ट लिस्ट को देखने के लिए मैं नीचे लिंक दे रहा हूं वहां से आप रिजेक्ट लिस्ट को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।


दोस्तों यूपी स्कॉलरशिप 2021 से 22 के लिए रिजेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी की गई है जिसमें 28000 से भी अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप एक फॉर्म से रिजेक्ट किया गया है तो आप यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम तो रिजेक्ट लिस्ट में नहीं है।



7 स्कूल या कॉलेज की लापरवाही

दोस्तों यदि हम स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें तो साफ हमें यह ग्राफ मिलता है कई बार कॉलेज वालों की तरफ से स्टूडेंट के फॉर्म को फॉरवर्ड नहीं किया जाता है
यदि हम बात करें ऐसा क्यों होता है तो ऐसा कहना सुनिश्चित तो नहीं है परंतु अपने छात्र जीवन में छात्र कई बार ऐसी गलतियां कर बैठता है जिस कारण कॉलेज का स्टाफ उससे नाराज हो जाता है और उसके स्कॉलरशिप फॉर्म को फॉरवर्ड नहीं करता है।
यहां पर एक और भी मत बन सकता है कि आपके द्वारा जमा किया गया फॉर्म किन्ही रादियो में मिलकर खो गया हो।



दोस्तों यहां पर जितनी भी संभावनाएं बन सकती थी मैंने आपके साथ शेयर की जिनसे आप यहां पता लगा सकते हैं कि आपके साथ कोई ऐसी घटना क्रम तो नहीं हुआ जिसके चलते आपकी स्कालरशिप बाधित हो सके।

दोस्तों चलिए चलते हैं अपने अगले चरण पर।

दोस्तों जैसा कि हमें पता है कि पिछले कई दिनों से यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेटस की स्थिति जांचने पर हमें वी आर सॉरी का मैसेज प्राप्त हो रहा था परंतु छात्रों की परेशानी को देखते हुए सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 के अधिकारियों द्वारा यह आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द वेबसाइट पर स्टूडेंट के स्कॉलरशिप के स्टेटस को अपडेट किया जा सके जिससे स्टूडेंट अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस को देख सकें।

Shri Raadhe studies gives thanks to Shivang Rajput to provide this information

दोस्तों यहां पर ऐसे कई माध्यम है जिनकी सहायता से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप की स्कॉलरशिप आई है या नहीं
1 UMANG APP/Website के जरिए।
2 PFMS Website के जरिए।
3 Official website के जरिए।
4 Bank की हेल्प लाइन पर कॉल कर के।
5 UPI ID के जरिए।

दोस्तों अक्सर यह देखा जाता है किस सर्वर पर लोड अधिक होने या फिर किसी तकनीकी समस्या के कारण स्टूडेंट के स्कॉलरशिप आ जाने के बाद भी स्टूडेंट को बैंक की तरफ से मैसेज नहीं मिल पाता है और स्टूडेंट परेशान रहता है।

आज हम पांच ऐसे तरीके लेकर आए हैं इसके माध्यम से स्टूडेंट यह कंफर्म कर सकता है कि उसकी स्कॉलरशिप आई है या नहीं चलिए जानते हैं विस्तार से।

1 UMANG APP/Website के जरिए।

दोस्तों अब आप उमंग ऐप या उमंग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी यह जान सकते हैं कि आपका पैसा आया है या नहीं।
दोस्तों उमंग एप किया वेबसाइट एक सरकारी प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप यह पता कर सकते हैं कि सरकार के माध्यम से कोई आपको पैसा या धन राशि भेजी गई है या नहीं याद रहे यह सिर्फ सरकार की तरफ वा सरकार के पास रजिस्टर्ड प्राइवेट कंपनियों से भेजी गई धनराशि के ही स्टेटस को दिखाता है पर्सनल किसी व्यक्ति द्वारा भेजी गई धनराशि के स्टेटस को या नहीं दिखाता है।

दोस्तों यदि आपको यह नहीं पता कि उमंग एप या वेबसाइट के जरिए आप किस प्रकार से अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस देख सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस माध्यम से और किस तरह यह संभव कर सकते हैं

2 PFMS Website के जरिए।

दोस्तों सरकार या सरकार के पास रजिस्टर प्राइवेट कंपनियों के पैसे को चेक करने के लिए आप डायरेक्ट पी एफ एम एस की वेबसाइट से भी उस धनराशि के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सिर्फ गूगल पर जाना है और सर्च करना है पी एफ एम एस नो योर स्टेटस (PFMS नो your Statuse)

PFMS Official website


3 Official website के जरिए।

दोस्तों हाल ही मैंने ऊपर आपको यह बताया है कि सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों द्वारा स्कॉलरशिप की वेबसाइट को सुधारने व स्टूडेंट के स्कॉलरशिप स्टेटस को शो करने का आदेश दिया है तो आप अब वहां से भी अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस की स्थिति को जान सकते हैं


4 Bank की हेल्प लाइन पर कॉल कर के।

दोस्तों आपको पता है कि बैंक की अपनी एक हेल्पलाइन नंबर भी होती है जोकि टोल फ्री वाह पैड किसी भी प्रकार की हो सकती है।

यदि आपको आपके बैंक की टोल फ्री या पैड हेल्पलाइन नंबर नहीं पता है तो इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है
Bank name toll free helpline number 24*7 

5 UPI ID के जरिए।

दोस्तों वास्तव में मुझे यह तरीका सबसे आसान लगता है इसमें यूपीआई आईडी के माध्यम से भी आप बैंक की स्थिति को जांच सकते हैं।

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करना है UPI APPS

गूगल प्ले स्टोर पर यूपीआई से वेरीफाइड कई एप्लीकेशन आपके सामने खुल जाएंगे जिसमें पेटीएम गूगल पर एचडीएफसी यूपीआई इत्यादि कई प्रकार के एप्लीकेशन दिखाई देंगे वाह साथी में यूपीआई की ऑफिशियल एप्लीकेशन भी आपको दिखाई देगी।

इन सभी में कोई भी आप अपनी इच्छा अनुसार एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते

एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस एप्लीकेशन में उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिस नंबर से आप का बैंक अकाउंट स्कॉलरशिप के लिए लगा हुआ है।

नंबर को वेरीफाई करने के बाद आपको अपने बैंक को सिलेक्ट करना होगा जिस बैंक की स्थिति आप जानना चाहते हैं बैंक को सेलेक्ट करने के बाद आप स्वतंत्र रूप से अपने बैंक की वर्तमान स्थिति को तुरंत जांच सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे पांच तरीके जिनके माध्यम से आप अपने स्कॉलरशिप स्टेटस को जांच सकते हैं।

आशा है कि आप को यहां दी गई जानकारी समझ में आई होगी और आपको इससे कुछ ना कुछ बेनिफिट अवश्य मिला होगा। दोस्तों इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ साझा करें जिससे वह भी इन सभी चीजों को जानते हुए या सुनिश्चित कर सकें कि उनकी स्कॉलरशिप में कोई दिक्कत तो नहीं है।

शुरुआती दौर पर मैंने आपको यह बताया था कि आयोग के द्वारा आप की स्कॉलरशिप ट्रांसफर की जाती है अब मैं आपको आपके आयोग के नोडल अधिकारियों के नंबर देने जा रहा हूं नोडल अधिकारियों के नंबर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें


धन्यवाद।

Previous Post Next Post